दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) ने अमेरिकी बाजार में अपनी नयी दवा पेश की है।
कंपनी ने बाजार में एबसोरिका (Absorica) कैप्सूल्स को लांच किया है। इस दवा का इस्तेमाल 12 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों में गंभीर गाँठदार मुहाँसों के इलाज में किया जाता है। गौरतलब है कि यह एक्यूटेन (Accutane) की जेनेरिक दवा है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 503 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:36 बजे 0.06% के नुकसान के साथ यह 496.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment