अक्ष ऑप्टिफाइबर लिमिटेड (Aksh Optifibre Ltd) में अक्ष टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Aksh Technology Ltd) के विलय को मंजूरी मिल गयी है।
गौरतलब है कि जयपुर हाईकोर्ट ने अक्ष ऑप्टिफाइबर के साथ अक्ष टेक्नोलॉजी के विलय को हरी झंडी दिखा दी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:10 बजे 0.17% के नुकसान के साथ यह 17.81 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment