लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड (Lanco Infratech Ltd) ने चाइना डेवलपमेंट बैंक (China Development Bank) के साथ आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस समझौते के तहत कंपनी 2x660 मेगावाट क्षमता की दो पावर परियोजनाओं एनपैरा (Anpara) और हिमावत (Himawat) के लिए 2 अरब डॉलर ऋण की व्यवस्था करेगी।
जिसमें सीडीबी 600 मिलियन डॉलर का योगदान देगी। परियोजना के लिए चीनी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण जुटाया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 13.09 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 3:20 बजे 3.86% की बढ़त के साथ यह 12.66 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment