कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd) के मुनाफे में 137.5% की वृद्धि हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 19 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8 करोड़ रुपये ही रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी 7% बढ़ कर 823 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 769 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजों की खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगा। हालाँकि मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 62.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)
Add comment