बाजार की मौजूदा बनावट कमजोर, 20 दिनों के एसएमए के ऊपर आयेगी तेजी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार को नवंबर के अंतिम वायदा सिरीज के निप्टान के दिन बेंचमार्क सूचकांकों में तीव्र करेक्शन हुआ, निफ्टी 361 अंक नीचे जबकि सेंसेक्स 1190 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।