आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Lab) और एचडीएफसी (HDFC) में खरीदारी, जबकि एसीसी (ACC) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डॉ रेड्डीज लैब में 2646-2649 रुपये से ऊपर खरीद कर 2680/2698 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 2630 रुपये का रखें।
एचडीएफसी में 898-900 रुपये से ऊपर खरीद कर 915/923 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 891.80 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, एसीसी में 1323-1325 रुपये से नीचे बेच कर 1302/1290 रुपये और नीेचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1337 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2014)
Add comment