आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचयूएल में 572.50-573.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 581/585 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 568.50 रुपये का रखें।
भारती एयरटेल में 319 रुपये से ऊपर खरीद कर 324.50/327 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 316 रुपये का रखा जा सकता है।
जी इंटरटेनमेंट में 273-273.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 278.50/281 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 270.70 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 13 मई 2014)
Add comment