आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) में खरीदारी, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिविस लैब में 1338-1343 रुपये के दायरे में खरीद कर 1361/1375 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1326 रुपये का रखें।
एचसीएल टेक में 1440 के दायरे में खरीद कर 1460/1470 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1428 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, पीएनबी में 963-965 रुपये के दायरे में खरीद कर 951/944 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 971.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 16 जून 2014)
Add comment