आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में भारत फोर्ज (Bharat Forge), एसीसी (ACC) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत फोर्ज में 581 रुपये से ऊपर खरीद कर 589/594 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 576 रुपये का रखें।
एसीसी में 1474-1478 के दायरे में खरीद कर 1496/1506 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1464 रुपये का रखा जा सकता है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स में 202.20 रुपये से ऊपर खरीद कर 206/208 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 200.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 17 जून 2014)
Add comment