आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एलऐंडटी में 1694 रुपये से ऊपर खरीद कर 1714/1724 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1682 रुपये का रखें।
अल्ट्राटेक सीमेंट में 2775-2780 के दायरे में खरीद कर 2815/2835 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 2760 रुपये का रखा जा सकता है।
यूनियन बैंक में 236-236.80 के दायरे में खरीद कर 241.50/244 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 234 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 18 जून 2014)
Add comment