आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एचसीएल टेकनोलॉजीज (HCL Technologies), यूनाइटेड फॉस्फोरस (United Phosphorus) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचसीएल टेक में 1453-1457 रुपये से ऊपर खरीद कर 1477/1490 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1442 रुपये का रखें।
यूनाइटेड फॉस्फोरस में 325 के दायरे में खरीद कर 331/334 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 322.50 रुपये का रखा जा सकता है।
इंडसइंड बैंक में 553 और 554 रुपये के दायरे में खरीद कर 563/568 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 548.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 20 जून 2014)
Add comment