आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एचसीएल टेक (HCL Tech), एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) और टाटा पावर (Tata Power) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचसीएल टेक में 1510-1512 रुपये से ऊपर खरीद कर 1531/1541 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1499.50 रुपये का रखें।
एलआईसी हाउसिंग में 334.30-334.80 के दायरे में खरीद कर 340/343 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 331.50 रुपये का रखा जा सकता है।
टाटा पावर में 110.25 रुपये से ऊपर खरीद कर 112.30/113.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 109.10 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)
Add comment