आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आईटीसी (ITC) और टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) में खरीदारी, जबकि बीएचईएल (BHEL) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईटीसी में 357.50-358.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 363.30/336 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 355.20 रुपये का रखें।
टाटा मोटर्स डीवीआर में 382-383 के दायरे में खरीद कर 388.5/391.50 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 379.50 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, बीएचईएल में 218.60-219.40 रुपये के दायरे में बेच कर 215/213 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 221.10 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2014)
Add comment