आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और मदरसन सूमी (Motherson Sumi) में खरीदारी, जबकि गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचयूएल में 763/765 रुपये के दायरे में खरीद कर 775/782 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 757.50 रुपये का रखें।
मदरसन सूमी में 407.5 रुपये से ऊपर खरीद कर 415/419 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 403.50 रुपये का है।
दूसरी ओर, गोदरेज इंडस्ट्रीज में 316.50-317.50 के दायरे में बेच कर 311.50/308.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 320.10 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2014)
Add comment