

उन्होंने टोरेंट पावर (242.20) के शेयर भाव में बढ़च आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 246, 249 और 252 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 237 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने वेदांता(88.25) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 87.50, 86.70 और 85.50 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 90 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)