
ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), गोकुलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports), आरईसी (REC), सीएंट (Cyient) और अरविंद (Arvind) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ऐक्सिस बैंक (515.20) को 530.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 508.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं गोकुलदास एक्सपोर्ट्स (86.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 95.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 82.00 रुपये होगा। आरईसी(160.10) को 165.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 157.00 रुपये का है।
सीएंट (478.45) के लिए राजेश अग्रवाल ने 490.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 472.00 रुपये का है। उन्होंने अरविंद(318.95) को 327.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 314.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 जून 2016)