
तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) ने गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और सीएट (Ceat) में खरीदारी की सलाह दी है।
निफ्टी के लिए मानस की सलाह है कि निफ्टी अगर 8750 के ऊपर जाता है तो इसे खरीदें। उन्होंने इसका लक्ष्य 8709 रुपये रखा है। इस सौदे में घाटा टने का स्तर 8,830 रुपये होगा। मानस ने निफ्टी 8,695 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 8615 रुपये रखा है। घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8,736 रुपये रखने की सलाह है। हिंद जिंक को (1045.15) को 1095.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1019.00 रुपये रखने की सलाह है। सीएट (220.35) को 232.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें और घाटा काटने का स्तर 214.00 रुपये रहेगा।
मानस जायसवाल की यह सलाह एकदिनी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)