
तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) ने गुरुवार को पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers) में खरीदारी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में खरीदारी की सलाह दी है।
निफ्टी के लिए मानस की सलाह है कि निफ्टी अगर 8827 के ऊपर जाता है तो इसे खरीदें। उन्होंने इसका लक्ष्य 8900 रुपये रखा है। इस सौदे में घाटा टने का स्तर 8794 रुपये होगा। मानस ने निफ्टी 8745 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 8650 रुपये रखा है। घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8791 रुपये रखने की सलाह है। पीसी ज्वैलर्स को (497.75) को 530.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 480.00 रुपये रखने की सलाह है। हिंदुस्तान यूनिलीवर(913.05) को 925.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें और घाटा काटने का स्तर 907.00 रुपये रहेगा।
मानस जायसवाल की यह सलाह एकदिनी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)