Expert Prakash Diwan: प्रोटियन ईगव सर्विसेज कंपनी मुझे काफी अच्छी लगती है। इसका पूरा बैकएंड का कारोबार और ये सरकार की डिजिटलीकरण परियोजना में भागीदार है। मेरा मानना है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काफी बड़ा हिस्सा इस कंपनी के पास आयेगा। कहने की बात नहीं है कि इसके शेयरधारक भी फायदे में रहेंगे।
इसी तरह एक अन्य कंपनी है आईनॉक्स इंडिया। इसका आईपीओ आया था, जो ठीक-ठाक चला था और उसके बाद लोग इसे भूल गये। ये भी अच्छी कंपनी है, समूह भी अच्छा और बैलेंस शीट भी बढ़िया दिख रही है। इन कंपनियों में धैर्य के साथ पैसे लगाने पर अच्छी कमाई की जा सकती है।
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)