डॉलर-रुपया : क्या 85 रुपये के नीचे जायेगा डॉलर? जमाल मेकलाई से बातचीत

इस साल फरवरी में 1 डॉलर की कीमत 88 रुपये पर पहुँच गयी थी और लोग अटकलें लगा रहे थे कि कहीं यह भाव 90 रुपये के ऊपर न चला जाये। मगर वहाँ से रुपये में वापस मजबूती लौटी है और अब फिर से डॉलर का मूल्य 85 रुपये के आस-पास आ गया है।

क्या अभी रुपये में और भी मजबूती बढ़ेगी? देखें मुद्रा बाजार (currency markets) के जाने-माने विशेषज्ञ और मेकलाई फाइनेंशियल के सीईओ जमाल मेकलाई से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)