
ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (20 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए कैन फिन (Can Fin), एमसीएक्स (MCX), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), सीजी पावर (CG Power) और एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कैन फिन(479.00) को 495.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 446.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एमसीएक्स(948.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 975.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 925.00 रुपये होगा। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज(835.55) को 849.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 824.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीजी पावर (83.50) को 87 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 81.00 रुपये का है। उन्होंने एलआईसी हाउसिंग(604.60) को 621.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 592.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)