शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industrie), द टिनप्लेट कंपनी (The Tinplate Company), इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate), उज्जीवल फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने प्राज इंडस्ट्रीज(120.15) को 128.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 114.00 रुपये रखने के लिए कहा है। द टिनप्लेट कंपनी(276.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 265.00 रुपये होगा। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट(219.25) को 226.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 214.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने उज्जीवल फाइनेंशियल (406.60) को 422.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 395.00 रुपये का है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक(176.45) को 186.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 170.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)