

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार, 06 जुलाई के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC), आईटीसी (ITC) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एसीसी को 1385-1380 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1400, 1410 और 1418-25 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1375 रुपये रखें।आईटीसी के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 272/271.50 रुपये के करीब खरीदें और 269 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 274, 275.50 और 277/78 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।यस बैंक को 348/345 रुपये के आस-पास खरीदें और 351, 353 और 355/56 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 342 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)