सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 9 जुलाई के एकदिनी कारोबार के लिए सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), टाटा मोटर्स (Tata Motors), भारत फोर्ज (Bharat Forge), सीएट (CEAT) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर खऱीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स (918.85) को 945.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 896.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाटा मोटर्स (270.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 283.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 261.00 रुपये होगा। भारत फोर्ज (632.35) को 647 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 620.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीएट (1301.10) को 1,330 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,375.00 रुपये का है। उन्होंने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (924.95) को 947 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 905 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)