शेयर मंथन में खोजें

गिफ्ट निफ्टी में नरमी, Sensex-Nifty में देखने को मिल सकता है धीमा कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (10 दिसंबर) को कारोबार की धीमी शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.05 बजे के आसपास 21.00 अंकों की नरमी दिखायी दे रही है और ये 0.08% की सुस्ती के साथ 24,708.50 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।

इससे पहले सोमवार (09 दिसंबर) को भी भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। सुबह लाल निशान में खुले बाजार जल्द ही तेजी के दायरे में पहुँच गये। मगर इन स्तरों पर टिके नहीं रह सके और बिकवाली के दबाव में दिन के निम्न स्तर तक टूट गये। बाजार में तेजी-मंदी का यह दौर पूरे कारोबारी सत्र के दौरान बना रहा। शाम को सत्र समाप्ति के समय बाजार गिरावट के साथ बंद हो गये। एनएसई के निफ्टी में जहाँ 58.80 अंकों की नरमी आयी और ये 0.24% की गिरावट के साथ 24,619.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का सेंसेक्स 200.66 अंक टूट कर 81,508.46 के स्तर पर पहुँच गया और 0.25% की सुस्ती के साथ बंद हुआ।

एशिया के प्रमुख बाजार में आज तेजी के रुख के साथ कारोबार दिखायी दे रहा है। जापान के निक्केई में जहाँ 36.92 अंकों की तेजी नजर आ रही है और ये 0.09% के अंतर के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में 349.93 अंकों की उछाल है और ये 1.71% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में आज 55.85 अंकों की शानदार तेजी है और ये 2.37% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में भी 54.50 अंकों की उछाल है और ये 1.60% जोड़ कर कारोबार कर रहा है।

सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार सोमवार (09 दिसंबर) को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में जहाँ 43.47 अंकों की तेजी आयी और ये 0.52% की बढ़त के साथ 8,352.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 53.26 अंकों की बढ़त के साथ 7,480.14 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) 38.65 अंक टूट कर 20,345.96 के स्तर पर आ गया और 0.19% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

अमेरिका के प्रमुख बाजार में सोमवार (09 दिसंबर) को नरमी के रुख के साथ कारोबार देखने को मिला। डॉव जोंस में जहाँ 240.59 अंकों की गिरावट आयी और यह 0.54% के नुकसान के साथ 44,401.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 0.62% या 123.08 अंकों की नरमी देखने को मिली और यह 19,736.69 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 भी 37.42 अंक या 0.61% टूट कर 6,052.85 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"