सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (23 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईडीएफसी (IDFC), सीईएससी (CESC), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) और कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईडीएफसी (35.60) को 37.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 34.50 रुपये रखने के लिए कहा है। सीईएससी (838.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 863.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 818.00 रुपये होगा। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (1405.80) को 1460.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1362.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (525.00) को 548.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 508.00 रुपये का है। उन्होंने कोलगेट पामोलिव (1397.20) को 1450.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1357.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2019)