
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (20 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), आईटीसी (ITC) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17680-17712 के दायरे में खरीद कर 17747/17797 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,643 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
आईटीसी का पिछला बंद भाव 335.60 रुपये है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर में आज 335.50-336.30 रुपये के बीच खरीदारी सौदे (लॉन्ग पोजीशन) करने की सलाह दी है। इस सौदे में 338.70/341.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 332.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों का पिछला बंद भाव 141 रुपये रहा था। ब्रोकिंग कंपनी ने आज इस शेयर को 141 से 142 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 143 और उसके बाद 144.50 रुपये का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। इस सौदे में खरीदारों को 139.90 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2022)