
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (24 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro) और लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18130-18162 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18198/18249 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18089.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
विप्रो के शेयर 407.40-408.20 रुपये के दायरे में खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसके लिए 414.90 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 403.60 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।
ब्रोकिंग कंपनी ने लार्सन ऐंड टूब्रो के शेयर 2238-2243 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 2269.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2219.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)