
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने मंगलवार (06 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver) और कॉपर (Copper) को बेचने, जबकि क्रूड ऑयल (Crude Oil) को खरीदने की सलाह दी है।
अनुज गुप्ता ने सोने को 62300-62325 रुपये के दायरे में 62080/61900 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 62580 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चांदी (70550-70600) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 69750/690550 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 71210 रुपये होगा।
क्रूड ऑयल के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 5985-5994 रुपये के दायरे में खरीदें और 6094/6125 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 5920 रुपये का है। उन्होंने कॉपर (719-720) को 715.50/712.0 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 722.80 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)