आज एसीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और सिपला में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज

ब्रोकिंग फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने आज सोमवार (04 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एसीसी (ACC), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और सिपला (Cipla Limited) में कारोबार करने की सलाह दी है।

इस रिपोर्ट में एसीसी के शेयर 2293-2310 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 2368 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2279 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें।

इस रिपोर्ट में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 10943-11027 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 11302 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 10875 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें।

साथ ही सिपला के शेयर को 1571-1583 रुपये के दायरे में बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 1535 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1601 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना उचित रहेगा।

ध्यान रखें कि यह सलाह केवल एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)