
तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में इन्फोसिस (Infosys) और टीटीएल (TTL) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने इन्फोसिस (1160) को अभी थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 1155-1145 रुपये के बीच बना रहता है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 1185,1198,1210 और 1224 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1130 रुपये पर रखने की सलाह है।
उन्होंने टीटीएल (54) को भी अभी थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है और अगर यह शेयर 50 रुपये के स्तर के ऊपर बना रहता है तो इसमेें हल्की गिरावट आने पर इसे और खरीदने के लिए कहा है। सिमी ने इसके लिए 58, 60, 62 और 65 रुपये का लक्ष्य दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48 रुपये पर होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)