
तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities) और श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने बीएफ यूटिलिटीज (410) को फिर से 405-410 रुपये के स्तर पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसे छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 422, 434, 440 और 455-65 के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर समापन आधार पर 392 या 386 रुपये के नीचे रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने श्रीराम ईपीसी (30.50) को 30 रुपये के करीब खरीदने की सलाह दी है। सिमी इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 35,38,41 और 44 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर समापन आधार पर 27 रुपये रखा है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)
IFB