आज शाम 6-7 बजे के बीच होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानिये इसके बारे में सबकुछ
आमतौर पर देश में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और राष्ट्रीय पर्व पर भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहता है। यानी इस दिन बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होती है बाजार बंद रहता है। दीवाली के त्योहार पर भी भारतीय शेयर बाजार बंद रहता है, मगर शाम को कुछ घंटों के लिए बाजार खुलता है और इस वक्त लोग शेयरों में कारोबार करते हैं, इसी समय को 'मुहूर्त ट्रेडिंग' कहा जाता है।