अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 50 बीपीएस घटा कर चौंकाया
बाजार में आम धारणा थी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) अपनी ब्याज दरों में 25 आधार अंक (25 bps) की कटौती करेगा, पर इसने सबको चौंकाते हुए 50 बीपीएस या 0.5% अंक की आक्रामक कटौती का फैसला किया है। एफओएमसी ने यह निर्णय 11-1 के बड़े बहुमत से किया।