
शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट आ चुकी है। यहाँ क्या सस्ते भावों पर शेयरों को खरीदने के मौके बन रहे हैं? या, अभी और गिरावट की आशंका देख बाजार से पैसे निकाल लेने चाहिए?
देखें जाने-माने बाजार विशेषज्ञ प्रकाश दीवान से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 18 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)