
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की जो घोषणाएँ 2 अप्रैल को की हैं, उसके बाद कमोडिटी बाजार में भी काफी उठापटक चल रही है। सोना काफी उछलने के बाद मुनाफावसूली दिखा रहा है। चाँदी और कच्चे तेल में भारी गिरावट आयी है।
कमोडिटी बाजार के भावी परिदृश्य पर प्रस्तुत है एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रोडक्ट हेड (कमोडिटी-करेंसी) अनुज गुप्ता से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)