श्याम स्टार (Shyam Star) ने छुआ ऊपरी सर्किट

श्याम स्टार जेम्स (Shyam Star Gems) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज ऊपरी सर्किट छू लिया।

इस तेजी के दौरान यह तकरीबन 9.98% चढ़ कर 32.25 रुपये पर चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 9:52 बजे यह 6.81% की उछाल के साथ 31.35 रुपये पर है। बुधवार को कंपनी का शेयर 29.35 रुपये पर बंद हुआ था।
स्वर्णसरिता ज्वैलर्स ने कंपनी में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर का ऐलान किया है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)