शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 46.7% बढ़ा, आय 2.4% बढ़ी

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 46.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 850 करोड़ रुपए से बढ़कर 1252 करोड़ रुपए हो गई है।

ओबेरॉय रियल्टी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 29%, आय 8.5% बढ़ी

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 457 करोड़ रुपये से बढ़कर 589 करोड़ रुपये हो गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 4.8% बढ़ा, एनआईआई में 11.5% की बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 4.8% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 3191 करोड़ रुपये से बढ़कर 3344 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 11.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5.3% बढ़ा, एनआईआई में 10% की बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 5.3% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 15976 करोड़ रुपये से बढ़कर 16821 करोड़ रुपये हो गया है।

दूसरी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 2.2% बढ़ा, आय 4.3% बढ़ी

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 2.2% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 6368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6506 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में 4.3% की हल्की बढ़त देखी गई है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"