टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies Ltd) के प्रथम सार्वजनिक पेशकश (IPO) का प्राइस बैंड 475-500 रुपये तय किया गया है। इसमें 30 शेयरों के गुणक में निवेशक अभिदान कर सकेंगे। 20 साल के लंबे इंतजार के बाद आ रहे समूह के इस आईपीओ में 22 से 24 नवंबर के बीच बोली लगाई जा सकती है।
इश्यू खुलने से पहले टाटा टेक्नोलॉजी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भारी माँग है और ये 298 रुपये के प्रीमियम पर चल रहे हैं। टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ 20 साल के अंतराल के बाद आ रहा है। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसके जरिये कंपनी 2 रुपये की फेस वैल्यू के 6.08 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करेगी।
ओएफएस के तहत टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी के 4.62 करोड़ शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स के 97.1 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड के 48 लाख शेयर शामिल होंगे। चूँकि यह एक ओएफएस है, तो बिक्री करने वाले शेयरधारक आईपीओ से होने वाली आमदनी के पूरे हकदार होंगे और कंपनी को इससे कोई प्राप्ति नहीं होगी। इस इश्यू में टाटा टेक्नोलॉजीज ने टाटा मोटर्स के योग्य शेयरधारकों के लिए 10% कोटा आरक्षित रखा है।
इश्यू का लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं के लिए अलग रखा गया है, जबकि खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा क्रमशः 35% और 15% है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर को देखते हुए, आईपीओ का अनुमानित आकार 2,890-3,042 करोड़ रुपये का हो सकता है। एक्सिस कैपिटल ने इश्यू के बाद मार्केट कैप ₹19,269 करोड़ और ₹20,283 करोड़ के बीच आँका है।
(शेयर मंथन 16 नवंबर 2023)