भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) ने मॉनसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 2024 में देश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
जून से सितंबर के दौरान देशभर में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक सामान्य से बेहतर बारिश होने के लिए 106% का अनुमान है। आम तौर पर 96% से 104% बारिश को सामान्य माना जाता है। वहीं 104% से अधिक बारिश होने पर इसे सामान्य से बेहतर माना जाता है। IMD के मुताबिक अल नीनो की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। अगस्त-सितंबर में ला नीना की स्थिति पैदा हो सकती है। 'ला नीना' का मतलब अच्छी बारिश के संकेत को दर्शाता है। मई के अंत में जून का पूर्वानुमान जारी भारतीय मौसम विभाग जारी करेगी। मई मध्य में मॉनसून के आगमन की तारीख का ऐलान किया जाएगा, जिसमें केरल में मॉनसून के दस्तक की तारीख का ऐलान होगा। आम तौर पर ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर ला नीना वाले सालों में सामान्य या उससे अच्छी बारिश हुई है। देश के 80% हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद जताई गई है। इस साल 29% सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया है। सामान्य से ज्यादा बारिश का 31% अनुमान है, वहीं सामान्य से कम बारिश का 2% अनुमान है। जून-सितंबर में उत्तर-पूर्वी राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया गया है। जून-सितंबर में पूर्वी भारत में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। मई के अंतिम हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का दूसरा पूर्वानुमान जारी होगा।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल, 2024)