डाटाटेक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) श्रेणी में देश के सबसे बड़े सह-ऋणदाता यूग्रो कैपिटल (Ugro Capital Ltd) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सोमवार (29 जुलाई) को रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
यह साझेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सह-देनदारी ढाँचे के तहत स्थापित की गयी है। इसे बैंक और एनबीएफसी की मजबूती का लाभ उठाते हुए प्राथमिकता वाले क्षेत्र में देनदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। इस सह-ऋण समझौते का लक्ष्य यूग्रो कैपिटल के अभिनव आँकड़े और तकनीक के साथ जमीनी स्तर पर व्यापक तौर से मौजूद सिडबी के मजबूत वित्तीय स्रोतों और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ कर एमएसएमई क्षेत्र को जल्द और अधिक किफायती ऋण उपलब्ध कराना है।
इस साझेदारी से एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ने के लिए जरूरी ऋण तक उनकी पहुँच आसान बनेगी, जिससे देश में समावेशी और सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा। सिडबी के डीएमडी प्रकाश कुमार ने इस सहयोग पर कहा, ‘सिडबी एमएसएमई क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
एनबीएफसी हमारी विकास रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे पिरामिड के निचले स्तर के व्यवसायों तक पहुँचने में सक्षम हैं, खास तौर पर ऋण की कमी वाले भौगोलिक क्षेत्रों में। एनबीएफसी के साथ सह-देनदारी ढाँचा सबसे छोटे एमएसएमई को किफायती और समय पर ऋण देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। यूग्रो कैपिटल के साथ हमारा सहयोग रणनीतिक साझेदारी के जरिये हमारी पहुँच और प्रभाव को बढ़ाने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।’
यूग्रो कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शचींद्र नाथ ने कहा, ‘सिडबी के साथ रणनीति सह-देनदारी सहयोग के लिए हाथ मिला कर हम उत्साहित हैं। हमारे सामूहिक प्रयास न सिर्फ एमएसएमई की ऋण पहुँच आसान बनायेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि उन्हें ये बिना समय गँवाये और किफायती दर पर प्राप्त हो सके।’
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)