देशभर में 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। इस मौके पर कई राज्यों में ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे। इस बीच लोगों में इस बात को लेकर भी उत्सुकता है कि क्या जन्माष्टमी के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा? स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ये जानना चाहते हैं कि कहीं जन्माष्टमी के कारण शेयर बाजार बंद तो नहीं रहेगा।
बता दें कि सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद नहीं रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे और आप अन्य कारोबारी दिनों की तरह ही इस दिन भी ट्रेडिंग कर पाएँगे। शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है।
यहाँ ये जानना भी जरूरी है कि हर हफ्ते शेयर मार्केट में सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार होता है और शनिवार-रविवार को स्टॉक मार्केट में बंदी होती है।
शेयर मार्केट साप्ताहिक अवकाश के अलावा राष्ट्रीय और सामुदायिक त्योहारों के मौकै पर भी बंद रहता है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद था लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर शेयर मार्केट खुला रहेगा और आम दिनों की तरह ही सोमवार को भी आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 2024 के शेष महीनों में शेयर बाजार केवल 4 दिन ही बंद रहेगा।
जानिए किस दिन मार्केट रहेगा बंद
महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।
1 नवंबर को दीवाली के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा। हालाँकि, हर साल दीवाली वाले दिन शेयर मार्केट कुछ समय से लिए खुलता है, जिसे मुहुर्त ट्रेडिंग भी कहते हैं।
गुरुनानक जयंती के मौके पर 15 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।
इसके अलावा, क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।
पिछले सत्र में बाजार का हाल
पिछले कारोबारी दिन यानी 23 अगस्त को शेयर बाजार में कुछ खास हलचल देखने को नहीं मिली थी। मार्केट की ओपनिंग फ्लैट हुई थी और सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,823.15 अंक पर बंद हुआ था।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)