केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक नयी योजना शुरू करने की घोषणा की है। बीमा सखी नम की इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की महिलाओं को सशक्त करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये
इस योजना के तहत महिलाओं को 21 हजार रुपये तक हर महीने मिलेंगे। बीमा सखी योजना में महिलाओं को पहले साल 7000 रुपये मिलेंगे। जबकि, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, महिलाओं को 2100 रुपये अतिरिक्त भी दिये जायेंगे। वहीं, अपना टारगेट पूरा करने पर महिलाओं को कमीशन भी दिया जायेगा। इस योजना में पंजीकरण के लिए महिलाओं की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक होनी चाहिये।
क्या है बीमा सखी योजना
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को बीमा क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी नियुक्त किया जायेगा। बीमा सखी के रूप में वे लोगों को बीमा पॉलिसी बेचकर कमाई कर सकेंगी।
ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के पास काम करने के बहुत कम मौके होते हैं। इस सरकार की नयी योजना से उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इस योजना के पहले चरण में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त किया जायेगा। बाद में इस योजना का दायरा बढ़ाकर 50,000 तक किया जायेगा। यह योजना सबसे पहले हरियाणा में लागू होगी और बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा।
(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)