स्विगी ने ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण कई शहरों में जीनी सेवा को किया बंद
स्विगी ने हाल ही में अपनी 10 मिनट डिलीवरी सेवा 'बोल्ट' का विस्तार करने की अपनी हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा 'जीनी' को बंद करने का ऐलान किया है। ये पिकअप और ड्रॉप सेवा, जो लगभग 70 शहरों में उपलब्ध थी, अब अधिकतर जगहों पर स्विगी ऐप पर दिखाई नहीं दे रही है। जिन यूजर्स को ऐप में ये सर्विस दिख भी रही है, उन्हें क्लोज्ड लिखा मिल रहा है। फिलहाल ये सेवा बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में भी उपलब्ध नहीं है।