शेयर मंथन में खोजें

पूर्वोत्तर राज्यों में म्यूचुअल फंड की संपत्ति में 145% की बढ़ोतरी, सात राज्यों में असम का सर्वाधिक योगदान : आईसीआरए

पूर्वोत्तर राज्यों में म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के सात पूर्वोत्तर राज्यों में औसतन कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एएयूएम) 2020 में 16,446 करोड़ रुपये से 145% बढ़कर मार्च 2024 में 40324 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। यह छोटे राज्यों के निवेशकों में म्यूचुअल फंड में निवेश के प्रति बढ़ती चाहत का संकेत है।

2024 में सामान्य बारिश का अनुमान: IMD

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) ने मॉनसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 2024 में देश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, महंगाई पर फोकस बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के फैसले का ऐलान किया। शक्तिकांता दास ने FY25 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2024 की पहली तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में आवास कीमतों में रिकॉर्ड 14% की सालाना वृद्धि : एनारॉक

भारतीय आवास बाजार में जारी तेजी कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में भी जारी रही। इस दौरान तिमाही आवास बिक्री दशक के उच्चतम स्तर पर रही। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आँकड़ों के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही में देश के शीर्ष 7 शहरों में 1,30,170 इकाइयों की बिक्री हुई। इसमें 2023 की पहली तिमाही में बिकीं 1,13,775 इकाइयों के मुकाबले सालाना आधार पर 14% की वृद्धि देखने को मिली।

कंपनियों ने आईपीओ के जरिये पूँजी बाजार से इस साल 19% तक अधिक पूँजी जुटायी

भारतीय कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 में प्राथमिक पूँजी बाजार से 61,915 करोड़ रुपये जुटाये हैं। पूँजी बाजार पर आँकड़े जुटाने वाली संस्था प्राइम डाटाबेस के मुताबिक यह राशि वित्त वर्ष 2022-23 में जुटायी गयी 52,116 करोड़ रुपये से 19% अधिक है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"