शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

चौथी तिमाही में टाइटन का मुनाफा 7% बढ़ा

टाटा ग्रुप की ज्वैलरी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टाइटन ने चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंपनी का मुनाफा 734 करोड़ रुपये से बढ़कर 786 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 16% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी की आय 9704 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,257 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 6.2% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1044 करोड़ रुपये से बढ़कर 1109 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मार्जिन 10.8% से घटकर 9.9% के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। जहां तक सेगमेंट आधार पर कारोबार के प्रदर्शन का सवाल है तो ज्वैलरी कारोबार का मार्जिन 12.1% रहा है। वहीं वॉचेज कारोबार में मार्जिन 8.5% रहा है जबकि आयवेयर कारोबार में मार्जिन 4.8% रहा है। कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025 में ज्वैलरी मार्जिन 12%-13% के बीच रह सकता है। कंपनी की तनिष्क शोरुम को 268 के मौजूदा शहरों से बढ़ाकर 300 तक करने की योजना है। कंपनी का मानना है कि लैब में उगाए गए हीरों की मांग भारत में काफी सीमित है। वित्त वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय 12 करोड़ डॉलर रहा है। कंपनी का शेयर 7.07% गिर कर 3284 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 6 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"