भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने विमानन कंपनी स्पाइसजेट में अजय सिंह द्वारा बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रतिस्पर्धा आयोग की हरी झंडी के बाद एयरलाइंस के मूल प्रवर्तक अजय सिंह एयरलाइंस का स्वामित्व और नियंत्रण हासिल करने के करीब पहुँच गये हैं। सौदे के तहत अजय सिंह इस विमानन कंपनी के 58.46% यानी करीब 35 करोड़ शेयर खरीदेंगे। प्रस्तावित सौदे को नागर विमानन मंत्रालय पहले ही मंजूरी दे चुका है।
नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट को इस सौदे से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सौदे से विमानन कंपनी में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा। मंजूरी के बाद स्पाइसजेट के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला है। ऐलान के बाद एयरलाइन के शेयर में 18% की तेज बढ़त देखने को मिली है। (शेयर मंथन 20 फरवरी 2015)
Add comment