
घरेलू कपास की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के नक्शेकदम पर कारोबार कर रही हैं।
कुल मिलाकर आईसीई में कपास वायदा की कीमतें इंटरनेशनल कॉटन एडवाइजरी के नवीनतम अनुमानों पर निर्भर करेंगी, जिसके अनुसार 2018-19 में विश्व स्तर पर कपास का कुल भंडार कम होकर 18.2 मिलियन टन रह सकता है और कुल व्यापार बढ़ कर 9.15 मिलियन टन का हो सकता है। इस मजबूत फंडामेंटल के आधार पर कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 970-980 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। काफी कम माँग के कारण कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें हाजिर बाजारों के साथ ही एक्सचेंजों में लुढ़कती जा रही है। कॉटन ऑयल सीड केक की कम कीमतें मिलने के कारण पेराई मार्जिन कम होने से मिलें भी कॉटन सीड की पेराई करना पसंद नही कर रही हैं। इस स्थिति के आगे भी जारी रहने की संभावना है और कीमतें 1,440 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। मेंथा ऑयल वायदा की कीमतों में वर्ष के प्रारंभ के 1,710 के स्तर से ही गिरावट हो रही है। इसमें अब तक 29% से अधिक की गिरावट हुई है। निर्यातकों की ओर से कम माँग और आगामी सीजन में अधिक उत्पादन अनुमान के कारण कीमतों में नरमी का रुझान है। आकर्षक मुनाफे को देखते हुए मौजूदा सीजन में किसानों द्वारा उत्पादन क्षेत्र में 25% की बढ़ोतरी से 2018 में मेंथा ऑयल का कुल उत्पादन 40,000-41,000 टन हो सकता है, जबकि 2017 में लगभग 30,000-33,000 टन उत्पादन हुआ था। मौजूदा समय में मेंथा ऑयल की काफी अधिक बिकवाली हो चुकी है और लगता है कि उत्पादन क्षेत्र में बढ़ोतरी का असर अब समाप्त हो गया है। आगामी दिनों में मार्च वायदा की कीमतें 1,200 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)