
कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
आईएमएफ द्वारा 2018 और 2019 में वैश्विक वृद्धि दर में कटौती किये जाने के बाद माँग कम होने की आशंका से आज तेल की कीमतों में नरमी रह सकती है, लेकिन फ्लोरिडा की ओर बढ़ते तूफान के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। तूफान के कारण अमेरिका खाड़ी तटीय इलाकों में लगभग 40% कच्चे तेल का उत्पादन बाधित हो सकता है। आईएमएफ ने 2018 और 2019 में वैश्विक वृद्धि दर में कटौती की है और साथ ही अमेरिकी और चीन की आर्थिक गति में धीमेपन की आशंका जतायी है, क्योंकि दोनों ही देशों को व्यापार युद्धि का नुकसान हो सकता है। कच्चे तेल की कीमतों को 5,530 पर सहारा और 5,600 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतें 238-246 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में ठंडे मौसम के बाद हीटिंग के लिये अनुमान से अधिक मांग की संभावना और तूफान के कारण उत्पादन बाधित होने की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतें उछाल के साथ आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)