
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के सेंटीमेंट के कारण सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतों 4,550-4,650 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
यूएसडीए के अनुसार 2020-2021 के 15-21 जनवरी के दौरान अमेरिकी सोयाबीन की साप्ताहिक शुद्ध निर्यात बिक्री 4,66,000 मीटिंक टन हुई है जो इसके पिछले सप्ताह से 74 प्रतिशत और 4 सप्ताह पहले के औसत से 45 प्रतिशत कम है। समान अवधि में अमेरिकी सोयाकेक और मील की शुद्ध निर्यात बिक्री 1,42,200 मीटिंक टन हुई है जो इसके पिछले सप्ताह से 70 प्रतिशत और 4 सप्ताह पहले के औसत से 44 प्रतिशत कम है।
सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के 1,090-1,114 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतें 950-970 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है। मलेशिया ने अपने सबा प्रांत में पॉम वृक्षारोपण उद्योग को कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए अपनी संबंधित लॉकडाउन सीमाओं के भीतर अपने दैनिक कार्यों को जारी रखने की अनुमति दे दी है। दूसरी बात, यूएसडीए के अनुसार 2020-2021 के 15-21 जनवरी के दौरान अमेरिकी सोयाबीन तेल की साप्ताहिक शुद्ध निर्यात बिक्री 19,100 मीटिंक टन हुई है जो इसके पिछले सप्ताह से 63 प्रतिशत और 4 सप्ताह पहले के औसत से 40 प्रतिशत कम है।
आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतों के 5,500-5,600 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। पिछले दो दिनों तक कीमतों में गिरावट के बाद उत्तर भारत के उत्पादक राज्यों में कल सरसों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर में नयी सरसों की कीमतें 70 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,020-6,025 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में कारोबार कर रही हैं। पुराना सरसों भी 105 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,075-6,080 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रहा है। मंडियों में लगभग 50,000 बैग नयी सरसों की आवक हुई है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2021)